यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के बेल्थरारोड पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने कहा कि अब सलेमपुर के लोगों को रमाशंकर राजभर के तौर पर जनता को एक विकल्प मिल गया है। रमाशंकर राजभर पार्लियामेंट में बोतलबंद नेता नहीं है, बल्कि बोलतू नेता है। जनता के मुद्दे उठाता है। उन्होंने रविंद्र कुशवाहा पर चुटकी लेते हुए कहा कि सांसद जी मुझे इस बार जीता दें तो जो उनके घर की टंकी में पानी नहीं आता है उसे भी भेजवाने का कार्य करुंगा।
सलेमपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर गुरुवार को कृषक एक्स्प्रेस से बेल्थरारोड पहुंचे। बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पूर्व सांसद का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा यह प्रचारित कर रही है कि विपक्षी दल के लोग रामजी की प्राणप्रतिष्ठा पर अयोध्या नहीं पहुंचे। कहा कि जब यह कार्यक्रम ऋषि मुनियों द्वारा किया गया होता तो हम अवश्य वहां पहुंचते। सभी जानते हैं कि यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा प्रायोजित था। कहा कि श्री राम हम सब के अराध्य हैं, वह सिर्फ भाजपा के नहीं हैं। कहा कि कितनी विडम्बना की बात है कि 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद भाजपा महंगाई, बेरोजगारी पर बहस को तैयार नहीं है। वह केसीसी पर किसानों एवं व्यापारियों को जीएसटी पर छूट को भी तैयार नहीं है।
रमाशंकर भाजपा के सारे मुद्दे फेल हो चुके हैं। सिर्फ टीवी पर भाजपा जीत रही है और इंडी गठबंधन बूथों पर जीत रहा है। कहा इस बार भाजपा का 400 का सपना पूरा होने वाला नहीं है।