मैने देश हित के लिए समाजवादी पार्टी छोड़ी है: अपर्णा यादव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“चुनाव से पहले योगी जी को मठ भेजने की बात करने वाले अब यदि प्रदेश में कोई भी गड़बड़ी करते हैं, तो उन पर लट्ठ बजेगा।” सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav की बहू एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव Aparna Yadav ने औरैया जिले के बिधूना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही है।
अपर्णा यादव ने कहा कि चुनाव से पहले योगी जी को जो मठ भेज रहे थे, हार के बाद उनकी बोलती बंद हो गई है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा देश के लिए सोचते हैं। इसलिए हमने एक संकल्प देश के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने देश हित के लिए समाजवादी पार्टी छोड़ी है। जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी तब तक देश हित के लिए खड़ी रहूंगी।
श्रीमती यादव ने कहा कि प्रदेश में यदि कोई अपराध करता है, तो उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।