मृलत: कौशांबी निवासी मृतक परिवार किराए के मकान में रह रहा था
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रयागराज Praygraj में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतकों में पति राहुल तिवारी (42 साल), पत्नी प्रीति तिवारी 38, और माही 12, पीहू 8 और कोत 5 शामिल हैं। मृतक परिवार मूलत: कौशांबी के सिराथू का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक परिवार पिछले कुछ समय से प्रयागराज के नवाबगंज Nawabganj के खागलपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर रहता था।
पांचों शव कमरे के अंदर बरामद हुए हैं। इनमें से पत्नी और तीनों बच्चों का शव क्षत-विक्षत हालत में बिस्तर पर मिला और पति राहुल तिवारी का शव फांसदी के फंदे से लटकता मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।