कई भर्तियों में ओबीसी OBC के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा आ रहे हैं
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मंडल कमीशन Mandal commission लागू होने के 30 साल के अंदर ही ओबीसी वर्ग OBC candidates के छात्र अपनी मेहनत व लगन से सफलता की बुलंदियों पर छाते जा रहे हैं। पिछले सप्ताह जारी हुए यूपीएससी सिविल सर्विसेज UPSC के रिजल्ट में ओबीसी अभ्यर्थियों OBC ने गरीब सवर्ण अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक लाकर सफलता हासिल की है। बता दें कि यूपीएससी ने पहली बार गरीब सवर्ण अभ्यर्थियों के लिए 10 परसेंट आरक्षण लागू किया है।
पिछले सप्ताह मंगलवार को जारी यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट cse2019 में कुल 829 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। इनमें से जनरल के 304, ओबीसी के 251, एससी के 129 और एसटी के 67 के अलावा गरीब सवर्ण अभ्यर्थी (EWS) 78 हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने गरीब सवर्णों के लिए 10 परसेंट आरक्षण लागू किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online उपेंद्र कुशवाहा की मांग: यूपीएससी रिजल्ट मामले में नीतीश कुमार हस्तक्षेप करें
अन्य नौकरियों में जनरल से ज्यादा ओबीसी कट ऑफ:
बता दें कि अन्य कई नौकरियों में जनरल से ज्यादा ओबीसी अभ्यर्थियों का कट ऑफ मार्क्स Cut offs Marks आ रहा है। बावजूद इसके ओबीसी अभ्यर्थियों का चयन जनरल के तहत न करके उनके मूल कोटे में किया जा रहा है। इस गंभीर मामले को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने 5 दिसंबर 2019 में लोकसभा में भी उठाया था।
इस साल कट ऑफ मार्क्स:
एग्जाम : जनरल – ईडब्ल्यूएस – ओबीसी – एससी – एसटी
प्री एग्जाम (400 अंक)-98 – 90 – 95.34 – 82 -77.34
मेंस (1750 अंक)– 751 – 696 -718 -706 -699
फाइनल (2025 अंक)-961 – 909 -925 -898 -893
पढ़ते रहिए www.up80.online जनरल से ज्यादा ओबीसी का कट-ऑफ, ये कैसा आरक्षण है ?