यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
पुलिस की छापेमारी में सामने से खंडहर हो चुके अतीक अहमद Mafia Atiq Ahmed के कार्यालय में अंदर खाने में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा एवं करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा के नेतृत्व में अतीक अहमद के कार्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दर्जनों असलहे, जिंदा कारतूस एवं मैगजीन के साथ भारी मात्रा में कैश Huge amount of cash and weapons, नोट गिनने की मशीन बरामद हुई है।
माफिया अतीक अहमद के धूमनगंज स्थित कार्यालय में मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक गैंग के लोगों और उसके परिवार वालों ने सामने से खंडहर हो चुके कार्यालय में भारी मात्रा में असलहे एवं कैश छुपाकर रखे हुए हैं। ताकि किसी को शक ना हो कि इतनी भारी मात्रा में कैश और असलहे इस खंडहर में हो सकते हैं। पुलिस को आशंका है कि उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त असलहे भी यहीं छुपा कर रखे गए हैं।
भारी मात्रा में असलहे एवं कैश बरामद होने से पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। कैश गिनने के लिए सरकारी मशीन मंगवा कर गिनती कराई गई। दीवारों में भी कैश एवं असलहे छिपाकर रखे गए थे। परिणाम स्वरूप दीवारों को तोड़ना पड़ रहा है। काफी मात्रा में कैश एवं कुछ असलहे जमीन के अंदर भी दबा कर रखे गए थे।
ज्ञात हो कि धूमनगंज स्थित माफिया के इस कार्यालय को बुलडोजर पिछले हिस्से को ध्वस्त कर चुका है। बताया जा रहा है खंडहर के पिछले हिस्से से बरामद कैश 200 एवं 500 नोटों की करेंसी में है। दीवारों के भीतर से कैश एवं असलहे निकलने पर अब सभी दीवारों को तोड़ा जा रहा है तथा जो पहले से मलबा पड़ा हुआ है उसे हटा कर तलाशी ली जा रही है। इस दौरान कार्यालय की देखरेख में लगे 2 लोगों को भी हिरासत में पुलिस ने लिया है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के अनुसार अब तक 10 असलहे, मैगजीन एवं लगभग एक करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं।

