यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार पिछले छह सालों से सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रही एक खबर पर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने विधानसभा में अपनी चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश यादव ने सपा सरकार में भर्ती किए गए यादव एसडीएम Yadav SDM की सूची विधानसभा में आंकड़ों के साथ रखी। चूंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सदन में इशारों-इशारों में आरोप लगाया था कि इनके (सपा) राज में यूपीपीएससी में चयनित एसडीएम 86 में Yogi Adityanath से 56 उम्मीदवार एक ही जाति से थे। तब प्रदेश में ये कमाल होता था।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीएम योगी के इस बयान का जवाब देने के लिए पूरी रिपोर्ट के साथ सदन में हाजिर हुए। सपा प्रमुख ने कहा कि 2011 में 86 में से 56 नहीं केवल 5 एसडीएम यादव जाति के चयनित किए गए थे। 2012 में 4 यादव, 2013 में छह यादव और 2015 में तीन यादव चयनित किए गए थे।
सपा प्रमुख ने सीएम योगी की तरफ इशारा करते हुए दोहराया कि उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए सदन में 86 में से 56 यादव वाली सूची रखनी चाहिए। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह मामला विशेषाधिकार का भी बनता है।
बता दें कि पिछले छह सालों से सोशल मीडिया पर इस खबर को बड़े पैमाने पर वायरल किया गया। जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान हुआ। ओबीसी वर्ग का एक बड़ा तबका समाजवादी पार्टी से दूर हो गया।