अर्टिगा और ट्रक की टक्कर
यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
बाराबंकी जनपद के देवा थाना क्षेत्र के कुतलू पुर गाँव के पास एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से हुई।
पुलिस के अनुसार, बाराबंकी से फतेहपुर की ओर जा रही बिना नंबर की अर्टिगा कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। सामने से आ रही अर्टिगा का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोर टक्कर के बाद गाड़ी से छिटककर दूर जा गिरा था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त अर्टिगा को ट्रक से निकालने के लिए जेसीबी बुलाई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।












