यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड में होली मिलन समारोह का सिलसिला जारी है। बरनवाल समाज के बाद अब साहू समाज ने भी धूम-धाम से होली समारोह का आयोजन किया। समारोह में जहां अबीर गुलाल उड़ाये गए वहीं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद भी की गई। वक्ताओं ने समाज की मजबूती के लिए शिक्षा के साथ राजनीति में भी भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

बेल्थरा रोड के साहू मैरेज हॉल में मां कर्मा देवी साहू समाज सेवा समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मां कर्मा देवी की पूजा पाठ व हवन से प्रारंभ हुआ। समारोह में साहू समाज के महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समारोह में नृत्य संगीत का भी दौर चला। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी।

समारोह के मुख्य अतिथि रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि रंगों का त्यौहार, समाज में सद्भावना और सौहार्द बनाए रखने का संदेश देता है। हमें अपने समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से तरक्की के लिए समाज का संगठित होना जरूरी है। उन्होंने होली पर्व से सीख लेने के लिए लोगों का आह्वान किया। कहा कि यह पर्व हमें एक दूसरे से गिला शिकवा भुला कर एक-दूसरे को गले लगाने का पैगाम देती है। ऐसे में समाज को उंचाई पर ले जाने के लिए हमें गिला शिकवा भुलाकर एकजुट होने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि घोसी चैयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की बलिया जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता ने जोर देकर कहा कि बिना राजनीतिक भागीदारी के कोई समाज मजबूत नहीं हो सकता है। उन्होंने समाज के लोगों से राजनीति के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का आह्वान किया। समारोह में शमशेर साहू, बिजेंदर साहू, डॉक्टर सुरेंद्र साहू, मनोहर गांधी, अनिल कुमार साहू, सुधाकर साहू, कांता प्रसाद साहू, रमाशंकर साहू, राजाराम साहू, शिव कुमार साहू, अरुण कुमार साहू, महेश प्रसाद साहू, ओम प्रकाश साहू, विंध्याचल प्रसाद साहू, धर्मनाथ साहू, जयनाथ साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संचालन अशोक कुमार साहू ने किया।
