यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
जेल से रिहा होते ही हिस्ट्रीशीटर को 30 गाड़ियों के साथ जुलूस निकाला महंगा पड़ गया। रिहा होने के एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया।
आजमगढ़ जेल से रिहा होने के बाद हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव ने 30 वाहनों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस निकालने के महज 50 मिनट के अंदर ही पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जेल से रिहा होते ही हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव वाहनों के लंबे काफिले के साथ निकला। पुलिस को जुलूस की सूचना मिलते ही सिधारी समेत चार थानों की फोर्स ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया। पुलिस की घेराबंदी की जानकारी मिलते ही काफिले में शामिल कई गाड़ी चालक वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कई गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: विधायक जी से कार्यकर्ताओं ने मुंह मोड़ा, प्रतिद्वंदी को बनाया मुख्य अतिथि
पढ़ते रहिए: बरसाना कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट