सोनिया गांधी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मोरबी से उपचुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल Hardik Patel
At the age of just 26, Hardik Patel became the working president of Gujarat Congress.
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी Sonia Gandhi ने हार्दिक पटेल Hardik Patel को महज 26 साल की उम्र में गुजरात जैसे महत्वपूर्ण राज्य का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। सोनिया गांधी के इस फैसले का असर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में भी आने वाले समय में दिखने के आसार हैं।
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन Patidar Reservation Movement के अगुआ रहे हार्दिक पटेल Hardik Patel को कांग्रेस मोरबी सीट से उपचुनाव में उतार सकती है। बता दें कि गुजरात में आठ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर पिछले महीने हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।
इन सीटों पर होंगे चुनाव:
अबडासा, गढडा, धारी, मोरबी, लींबडी, करजण, कपराडा और डांग।
हार्दिक पटेल Hardik Patel के अलावा महेंद्र सिंह परमार को आनंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को द्वारका जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हार्दिक महज 16 महीने पहले 12 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुए थे।
हार्दिक पटेल के पुराने मित्र एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल Dr.Anoop Patel कहते हैं, “देश के युवाओं के बीच लोकप्रिय गुजरात में पाटीदार आंदोलन के सूत्रधार भाई हार्दिक पटेल Hardik Patel के गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं। मैं हार्दिक पटेल Hardik Patel को पिछले 5 साल से जानता हूं। हार्दिक भाई जुनूनी इंसान हैं जो ठान लेते हैं वह कर के दिखाते हैं। हार्दिक भाई के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे देश के युवाओं के बीच कांग्रेस की अच्छी छवि गई है। हार्दिक भाई के नेतृत्व में गुजरात में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी।“
पढ़ते रहिए www.up80.online NEET कोटे में ओबीसी छात्रों को मिले आरक्षण, सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र
पढ़ते रहिए www.up80.online DU: पिछड़ा वर्ग आयोग पहुंचा ओबीसी छात्रों से नामांकन फीस अधिक लेने का मामला