यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
यदि आप बेरोजगार हैं और स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो आप रोजगार के लिए योगी सरकार से बगैर ब्याज 5 लाख रुपये लोन ले सकते हैं। मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को मंजूरी मिल गयी।
योजना के तहत 1 लाख नौजवानों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये (बिना ब्याज) सूक्ष्म इकाइयों हेतु लोन देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सामान्य वर्ग को 15%, पिछड़ा वर्ग 12.5 प्रतिशत और अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 10 प्रतिशत मर्ज़ीन मनी देय होगी। इसके लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता 8वी से 12वी तक निर्धारित की गई है।