यूपी80 न्यूज, मऊ
मुंबई के लिए पूर्वांचल को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। मऊ से मुंबई के बीच 22 नवंबर एक नई सप्ताहिक ट्रेन रवाना होगी। प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मऊ से मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की मांग की थी। रविवार को मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मऊ से मुंबई की सीधी ट्रेन मिलने के लिए पूर्वांचल की जनता को पुनः बधाई।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी
एवं माननीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी का क्षेत्र के लोगों की तरफ़ से पुनः धन्यवाद।22 नवम्बर, बुधवार को 3 बजे इस ट्रेन का मऊ जंक्शन पर उद्घाटन होगा।आइये इस… pic.twitter.com/DXavKIhwzA
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) November 20, 2023
आजमगढ़ होते हुए जाएगी ट्रेन:
नई ट्रेन मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज प्रयागराज होते हुए मुंबई जाएगी। ट्रेन मऊ से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 10:15 बजे चलकर सोमवार की सुबह 3:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से सोमवार को मऊ के लिए वापसी करेगी। 22 नवंबर को बुधवार को मऊ रेल रेलवे स्टेशन से डिजिटल उद्घाटन किया जाएगा।