यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड – नगरा मार्ग पर फरसाटार के समीप संचालित नि:शुल्क सावित्री बाई फुले लाइब्रेरी को ब्लाक प्रमुख द्वारा सोलर पैनल, इन्वर्टर व दो बैटरी प्रदान किया गया। लाइब्रेरी संचालक दुर्गेश अंबेडकर ने छात्र हित में लाइब्रेरी के विस्तार के लिए ब्लाक प्रमुख से मिले थे। जिसपर ब्लाक प्रमुख द्वारा लाइब्रेरी के लिए उक्त सामान उपलब्ध कराया गया।
बेल्थरारोड के फरसाटार के समीप संचालित हो रहे नि:शुल्क लाइब्रेरी की कुल क्षमता 60 छात्रों की है। लाइब्रेरी संचालक दुर्गेश अंबेडकर बताया कि लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ऐसे में इसमें और सुविधा का विस्तार के लिए उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों से सहयोग के लिए संपर्क किया। परन्तु अपेक्षित सहयोग प्राप्त नही हो सका ,इसी क्रम में उन्होंने ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह से भी लाइब्रेरी में छात्रों के हित में सुविधा विस्तार की मांग की ।
दुर्गेश बताते हैं कि ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के संज्ञान में लाने के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने लाइब्रेरी को सोलर पैनल, इनवर्टर सहित 2 बैटरी उपलब्ध करा दिया। बताया कि सोलर पैनल लग जाने से छात्रों को काफी सहूलियत मिल रही है। लाइब्रेरी संचालक ने ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के इस सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस बाबत जब ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया था कि एक निशुल्क लाइब्रेरी संचालित हो रही है। जिसमे विभिन्न गांवों के सामान्य परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। कहा कि निशुल्क लाइब्रेरी का संचालन ही बड़ी बात है इसलिए जो भी छात्र हित में मदद की जानी थी, उनके द्वारा की गई। कहा कि भविष्य में भी वह जनहित के कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे।