बलिया के चिकित्सकों में गहरी नाराजगी, पुलिस में की गई शिकायत
यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड स्थित सीएचसी सीयर के एक चिकित्सक को बिहार के एक पूर्व मंत्री द्वारा अपशब्द व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल के अधीक्षक द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उधर, पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले को लेकर उभांव पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना से चिकित्सकों में गहरी नाराजगी है।
सीएचसी सीयर के चिकित्सक डॉ. साजिद अंसारी ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 22 मई की देर शाम लगभग 8 बजे एक मरीज के आने की सूचना मिली। इसी दौरान सीएमओ, डीएम व सीएमएस आफिस से अस्पताल के अधीक्षक डॉ. तनवीर आजम के यहां फोन आया कि अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। जबकि उस समय मैं ड्यूटी पर मौजूद था और तीन घायलों का इलाज कर रहा था। चिकित्सक ने तहरीर में आगे लिखा है कि 23 मार्च को एक दूसरे फोन नम्बर 9472059373 से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम श्याम रजक Shyam Razak बताते हुए मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की की धमकी देने लगा। जिसका आडियो मौजूद है।
इसी दौरान गुड्डू कन्नौजिया व पांच अन्य लोग आकर चिकित्सकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करने लगे। वे मुझे धमकी देने लगे तथा यह भी बता रहे थे कि मैं मंत्री का आदमी हूं। गुड्डू कन्नौजिया ने धमकी दी कि यदि आपको यहां रहना है तो हमारे हिसाब से रहना होगा, नहीं तो जान से मरवा दूंगा। चिकित्सक ने पुलिस से आरोपियों पर कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई की गुहार लगाई है।