प्रभाकर चौधरी ने मेरठ की वाहन चोर बाजार को बंद कराया व बलिया में अतिक्रमण हटाया, पीएम भी कर चुके हैं तारीफ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी SSP Prabhakar Chaudhary को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने इसकी घोषणा करते हुए उनके कार्य की सराहना की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस बार आईपीएस प्रभाकर चौधरी Prabhakar Chaudhary, विनय चंद्रा Vinay Chandra, रविंद्र प्रताप सिंह Ravindra Pratap Singh, दिनेश कुमार ढौंढियाल Dinesh Kumar Daundiyal और मनु चौधरी Manu Chaudhary को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक’ से नवाजे जाने की घोषणा की है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट:
सीएम योगी ने प्रभाकर चौधर के लिए ट्वीट किया है,
“आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक’ प्राप्त करने वाले यूपीपुलिस के श्री प्रभाकर चौधरी, श्री विनय चंद्रा, श्री रविंद्र प्रताप सिंह, श्री दिनेश कुमार ढौंढियाल व श्रीमती मनु चौधरी को हार्दिक बधाई! आप सभी के उज्जवल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”
“मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक का सम्मान आप सभी की कर्मठता, उत्कृष्ट सेवा, भावना व अटूट कर्तव्यपरायणता को रेखांकित करता है। आप सभी उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा, समर्पण और अनुशासन की गौरवशाली परंपरा के श्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक दिए जाने के लिए लखनऊ बुलाया जाएगा।”
बता दें कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आगरा से पहले मेरठ में एसएसपी के तौर पर तैनात थे। वहां पर उन्होंने वाहन चोर बाजार को बंद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने चोरी के वाहनों का कटान करने वाले माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने माफिया की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करवाई। साथ कई माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। उनके इस कार्य की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी तारीफ कर चुके हैं। इससे पहले सीतापुर में वकीलों के हंगामा को उन्होंने सफलतापूर्ण नियंत्रित किया। बलिया में एसपी रहते हुए नकली शराब कारोबारियों एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था।