लुधियाना से बिहार जा रही थी बस, पीएम मोदी ने घायलों के इलाज के लिए सीएम योगी से की बात
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना से बिहार जा रही डबल डेकर बस में ट्रक के टक्कर मारने से 18 मजदूरों की मौत हो गई और 25 से अधिक मजदूर घायल हो गए। रात में हुए इस हादसे एवं बारिश की वजह से राहत कार्य में कुछ दिक्कतें आई। इस हृदय विदारक घाटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। दुर्घटना में बस के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकार के अनुसार पंजाब के लुधियाना से मजदूरों को भरकर डबल डेकर बस बिहार जा रही थी। मंगलवार आधी रात को बाराबंकी के रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र से गुजरते समय अयोध्या हाईवे पर बस खराब हो गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसा के दौरान कुछ मजदूर बस के आगे जमीन पर लेटे थें तो कुछ मजदूर सड़क किनारे सोए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने घायलों के उचित उपचार हेतु सीएम योगी से बात की है।