यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में सोमवार की भोर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गुड़िया यादव (24) नामक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय गुड़िया के परिवार के अन्य सदस्य छत पर सोए हुए थे। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव निवासी गुड़िया (24 वर्ष) पुत्री हरेन्द्र यादव अपने घर में नीचे सोई हुई थी। इस दौरान उसके माता-पिता छत पर सोए हुए थे। सोमवार को तड़के 4 बजे के करीब गोली चलने की आवाज सुनकर जब वे छत से नीचे पहुंचे तो खून में लथपथ गुड़िया को देखकर सन्न रह गए। आसपास के लोगों की सहायता से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस. आनंद व एएसपी डीपी तिवारी, सीओ सदर अशोक कुमार मिश्रा, चितबड़ागांव थानाध्यक्ष आरएस नागर समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।