नहर में पानी तो है लेकिन टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है
यूपी80 न्यूज, बकेवर/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के देवमई विकासखंड से निकलने वाली निचली रामगंगा नहर में पानी तो है परंतु उसका पानी माइनरों के टेल तक नहीं पहुंच रहा है। जिसकी वजह से धान की फसल प्रभावित हो रही है। इस बार बारिश कम होने से किसानों की समस्या और बढ़ गई है।
क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि इस बार बारिश कम होने की वजह से किसानों को वैकल्पिक साधन पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ रहा है, लेकिन माइनरों के टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों की चिंता ज्यादा हो गई है। इस मौसम में माइनरों की सफ़ाई भी संभव नहीं है। किसानों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम लोग पंम्पिंग सेटों के माध्यम से धान की रोपाई और सिंचाई कर पाने में सक्षम नहीं है। यदि पम्पिंग सेटों से हम ऐसा करेंगे तो फसल की लागत भी निकाल पाना सम्भव नहीं है। दूसरी ओर, नहरों में छोड़ा गया पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। नहरों में रजवाहों के हेड सिल्ट से पटे पड़े है। ऐसे में किसानों की समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। क्षेत्र की खजुहा माइनर, बिजुरी माइनर, करनपुर माइनर, कंश्मीरीपुर माइनर आदि माइनरों में पानी तो आ रहा है, लेकिन वह टेल तक नहीं पहुंच रहा है।

इस मामले में एसडीओ राजेंद्र बाबू का कहना है कि माइनरों की सफाई कुछ समय पूर्व कराई गई थी, लेकिन बरसात समय पर ना होने के कारण माइनरों में घास अधिक हो गई है, फिलहाल अभी कार्य नहीं कराया जा सकता है, समय आने पर समस्या का समाधान हो जाएगा।