भाकियू प्रवक्ता ने कहा-26 जनवरी को राजपथ पर एक तरफ टैंक तो दूसरी तरफ किसानों के ट्रैक्टर चलेंगे
यूपी80 न्यूज, बड़ौत
“26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में एक तरफ टैंक और दूसरी तरफ किसानों के ट्रैक्टर चलेंगे। किसान राजपथ पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएंगे।“ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने बड़ौत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश किसानों का है, किसान सबसे बड़े देशभक्त होते हैं। किसान के उगाए अनाज से ही देश का पेट भरता है। देश की सुरक्षा करने वाले जवान भी किसानों के बेटे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में अब किसान आरपार के मूड में हैं। 26 जनवरी को यदि सरकार किसानों पर लाठियां, वाटर कैनन का प्रयोग करेगी तो किसान राष्ट्रगान गाएंगे। फिर देखेंगे कि पुलिस राष्ट्रगान गाने वालों पर कैसे हाथ उठाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर प्रशासन धरने में शामिल किसानों पर दबाव बनाने के लिए मुकदमे दर्ज कर रहा है। उन्होंने करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की।
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत में पिछले 23 दिनों से किसानों का धरना चल रहा है।