Farmers will burn copies of the Agricultural Law on Lohri
भाकियू ने केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर Narendra Singh Tomar का मांगा इस्तीफा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“13 जनवरी को कृषि कानून की प्रतियां जलाकर किसान farmers लोहड़ी Lohri का त्यौहार मनाएंगे। इसके अलावा 23 जनवरी को किसान लखनऊ में राजभवन Rajbhawan का घेराव करेंगे।“ सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू BKU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Ch.Rakesh Tikait ने घोषणा की है कि जब तक प्रदेश में गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित नहीं हो जाता है, तब तक किसान अपने ट्रैक्टर पर काला झंडा लगाकर गन्ने का तौल कराएंगे। इस बाबत भाकियू BKU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान Rajesh Chauhan को जिम्मेदारी दी गई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शामिल शहीद किसानों को मिले आर्थिक मदद: चौ.राकेश टिकैत
बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाने का स्वागत किया गया । इसके अलावा 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारी के लिए सभी जनपदों में एक-एक प्रभारी की नियुक्ति करने का फैसला किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार, राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, सचिव अनिल तालान, महेंद्र चरौली, कुशलपाल, हरियाणा अध्यक्ष रतनमान, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन, हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, युवा अध्यक्ष दिगंबर संह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक, राजवीर सिंह, विनय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
पढ़ते रहिए www.up80.online पुलिस लाठी चलाएगी और किसान राष्ट्रगान गाएंगे: टिकैत