पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
धान की खरीद, खाद की किल्लत, गन्ना भुगतान जैसी किसानों की बुनियादी समस्याओं को लेकर भाकियू के नेताओं और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच शनिवार को कृषि उत्पादन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवारा पशुओं के नियंत्रण, बिजली के दाम कम करने, किसानों के निजी नलकूप का सामान सामान्य योजना के अंतर्गत निर्गत किये जाने, कृषि ऋण में किसानों की जमीन नीलाम न किये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार ने धान खरीद में 2 नवंबर तक तेजी लाने व खरीद में भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूरे प्रदेश में 3 नवंबर तक सभी क्रय केंद्र चालू कराने के निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया। धान खरीद में सत्यापन का अधिकार लेखपाल को दिए जाने व ऑफलाइन सत्यापन का आश्वासन दिया गया।
बिजली दरें काम करने व सामान्य योजना का सामान निर्गत किये जाने हेतु डाटा मंगाकर समान दिए जाने, बिजली दरों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया गया।
3 दिसम्बर तक शुगर मिलों का इंडेन्ट जारी करने व दीपावली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया गया।
प्रदेश में मांग के अनुसार क्षेत्रवार 10 नवंबर तक आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन दिया गया। इन सभी बिंदुओं पर 8 नवंबर को पुन: समीक्षा बैठक की जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि, खाद्य आयुक्त, सचिव गन्ना, सचिव बिजली सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक, दिगंबर सिंह, हरिनाम सिंह वर्मा, हसीब सिंह, दिलबाग सिंह, बलजिंदर सिंह मान, अनुपम चौधरी, गुरमीत सिंह सहित 21 लोग मौजूद रहे।