किसान महापंचायत में किसान संगठनों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर फिलहाल दिल्ली में अपना आंदोलन जारी रखने ऐलान किया है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार शाम दिल्ली के सिंधू बॉर्डर पर बैठक में ये फैसला लिया। मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा का स्वागत करते हुए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित 6 सूत्री मांग की है। मोर्चा ने इस बाबत पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। उधर, सोमवार को लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में मोर्चा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की।
ये हैं छह सूत्री मांग:
-फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू हो व फसल की खरीद सुनिश्चित हो
-विद्युत संशोधन विधेयक 2020-21 की वापसी हो
-किसानों को दिल्ली वायु गुणवत्ता विनियमन से संबंधित दंडात्मक प्रावधानों के दायरे से बाहर रखा जाए
-आंदोलन के दौरान हजारों किसानों पर लगाए गए सैकड़ों मुकदमे वापस लिए जाएं
-केंद्रीय मंत्रिमंडल से अजय मिश्रा टेनी की बरखास्तगी और गिरफ्तारी हो
-आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा और पुनर्वास सहायता दिया जाए
-सिंघू बॉर्डर पर शहीद किसानों की याद में एक स्मारक का निर्माण हो।
किसान नेताओं ने कहा- सड़क पर बैठने का शौक नहीं:
किसान संगठनों ने पत्र के जरिए पीएम मोदी को कहा है,
“हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि हमें सड़क पर बैठने का शौक नहीं है। हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द बाकी मुद्दों का निपटारा कर हम अपने घर, परिवार और खेती बाड़ी में वापस लौटें। अगर आप भी यही चाहते हैं तो सरकार उपरोक्त छह मुद्दों पर अविलंब संयुक्त किसान मोर्चा के साथ वार्ता शुरू करे। तब तक संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन को जारी रखेगा।”
लखनऊ में किसान महापंचायत:
उधर, सोमवार को लखनऊ के ईको गार्डन में आयोजित में किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, अविक साहा, राजवीर जादौन, हरिनाम सिंह वर्मा, पुष्पेंद्र कुमार सहित अधिकांश नेता शामिल हुए। किसान संगठनों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान न करने के खिलाफ चेतावनी दी। साथ ही, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में न्याय के लिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की। महापंचायत में लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के शहीद किसानों के परिजन भी शामिल हुए।
नरेंद्र पाटिल के निधन पर शोक:
किसान संगठनों ने राष्ट्रीय मत्स्य कार्यकर्ता मंच के अध्यक्ष नरेंद्र पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री पाटिल पूरे भारत में मछुआरा समाज के संघर्षों का नेतृत्व कर रहे थे।