चुनाव के ऐन मौके पर भी नेताओं का पाला बदलने का खेल जारी है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा ने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष रावत ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी।
रंगनाथ मिश्रा भाजपा की रामप्रकाश गुप्ता की सरकार में राज्य मंत्री और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ये भदोही की औराई से विधायक रह चुके हैं। पिछले काफी समय से ये भाजपा नेताओं के संपर्क में थे।
सीतापुर के सिधौली से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता मनीष रावत ने भी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। सपा ने इस बार मनीष रावत का टिकट काट कर उनकी जगह पर बसपा से सपा में शामिल होने वाले हरगोविंद भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि सपा से टिकट कटने पर मनीष रावत फूट-फूटकर कर रोए थे। हालांकि सपा ने मनीष रावत की सास एवं पूर्व सांसद सुशीला सरोज को लखनऊ की मलिहाबाद से प्रत्याशी बनाया है।