बिहार की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, पहले मुकेश सहनी की बर्खास्तगी फिर भाजपा व जेडीयू में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार की राजनीति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीनों विधायकों का भाजपा में शामिल होना, फिर वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल द्वारा यह कहना कि बिहार में अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, 2025 में रहेंगे या नहीं, यह पता नहीं है। संजय जायसवाल के इस बयान के बाद जेडीयू ने भी पलटवार किया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार से जेडीयू कोई समझौता नहीं कर सकता है। जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक ही एनडीए है। नीतीश कुमार के नहीं होने पर एनडीए भी नहीं रहेगा।
बिजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए विधानसभा चुनाव के मैदान में गया था। नीतीश कुमार के नाम पर ही चुनाव में एनडीए को जीत मिली। यही जनता का जनादेश है। यदि कोई जनादेश का पालन नहीं करेगा तो फिर उस पर जेडीयू कैसे अमल कर सकता है। यदि जनादेश को नहीं माना गया तो हर पार्टी अपना-अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही आज बिहार विकास की ऊंचाइयों पर है। जेडीयू के लिए नीति और सिद्धांत सदैव सर्वोपरि रहा है। इसलिए हमारे नेता, नीति और नियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।