यूपी80 न्यूज, सोनभद्र/बांदा
ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के रवैये के विरोध में तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अनपरा तापीय परियोजना में भारी संख्या में अभियंता, अवर अभियंता एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का प्रारंभ किया। इस दौरान विद्युतकर्मियों ने शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।

विदित हो कि सोमवार को संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रतिनिधियों तथा अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) के साथ पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद आंदोलनरत बिजलीकर्मियों ने पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था, जिसके तहत अनपरा परियोजना में भी अ’, ब’ तथा द’ ताप विद्युत गृहों के कार्यालयों के समक्ष अपने-अपने कार्यों को छोड़कर सभी विद्युत कर्मी एकत्रित हुए तथा दिनभर विरोध सभा की तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाम 5 बजे परियोजना गेट से शांतिपूर्ण तरीके से मशाल जुलूस प्रारम्भ कर कालोनी परिसर से होते हुए ऊर्जा द्वार पर समापन किया।

बांदा में कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन:
उधर, बांदा जनपद में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारी अपनी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने को लेकर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाता तो वे आगे आंदोलन को और धार देंगे। इसके बाद कर्मचारियों ने अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और अपनी मांगें बुलंद की।

कर्मचारियों ने मांग की है कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को पहले की तरह ही 19 वर्ष की सेवा के बाद प्रोन्नत पद के समयबद्ध वेतनमान प्रदान किये जायें। बिजली कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाये। हाल ही में जारी किये गये ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के निजीकरण के आदेश वापस लिये जायें। विद्युत उपकेंद्रों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से परिचालन एवं अनुरक्षण कराने के आदेश निरस्त किये जायें।