यूपी80 न्यूज, ओबरा
अपनी मांगों को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के कर्मचारी पिछले 24 घंटे से सामूहिक उपवास पर बैठे हैं। सामूहिक उपवास पर बैठे शाखा ओबरा के अध्यक्ष ने बताया कि अवर अभियंता से प्रोन्नत सहायक अभियंता, जिनके तृतीय एसीपी के आदेश 1 जनवरी 2020 से 16 अगस्त 2021 को निर्गत किया जा चुका है, उनका वेतन निर्धारण निगम/कारपोरेशन में विद्यमान व्यवस्था के क्रम में ग्रेड वेतन 8700 रुपए (लेवल 12) में निर्धारित कर वेतन पर्ची तत्काल जारी किया गया। वर्तमान में ऐसे प्रोन्नत अभियंताओं को 8700 रुपए नहीं दिए जा रहे हैं, जो कि सरासर अन्याय और नियम विरुद्ध है।
सामूहिक उपवास पर बैठे ओबरा शाखा के संगठन सचिव इं० पंकज गुप्ता ने बताया कि निगम में वर्तमान में अवर अभियंता प्रारंभ के रु०4600/- ग्रेड पे के समतुल्य वेतन पर जॉइन करते हैं, लेकिन अवर अभियंता पद पर लगातार 09 वर्ष कार्य करने के बाद भी प्रथम समयवद्ध वेतनमान ग्रेड पे मात्र रु० 4800/- के अनुसार मिलता है। इतने लंबे समय तक निगम की सेवा करने के बाद ग्रेड पे में मात्र रु०200/- की बढ़ोत्तरी सरासर अनुचित और अन्यायपूर्ण है। इं० गुप्ता ने प्रबंधन से मांग की कि रु० 4800/- ग्रेड पे को विलोपित कर अतिशीघ्र अवर अभियंता का प्रथमवद्ध वेतनमान सहायक अभियंता के प्रारंभिक वेतन ग्रेड पे रु० 5400/- के समतुल्य किया जाय।
ओबरा परियोजना के ऊर्जा भवन पर सामूहिक उपवास के कार्यक्रम में अभय प्रताप सिंह, ओ0पी0पाल, पंकज गुप्ता, नवीन चावला, आशीष गुप्ता, बाबूलाल, कुलदीप नरायन, बिपिन आर्य, अभिषेक यादव, एन0 पी0 सिंह, अश्वनी गुप्ता, मो0अशरफ, अरुण कुमार, अंकित कुमार, जगदीश भारती, आलोक कुमार सिंह, अवनीश मिश्रा, ,देशेन्द प्रताप, जगदीश भारती, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम कलवार, अरुण कुमार चौरसिया सोमवार प्रात: 10:00 बजे से दिनांक 14 सितंबर की सुबह 10:00 बजे तक़ सामूहिक उपवास पर बैठे हैं। उनका मनोबल बढ़ाने व उनके समर्थन में मंच पर राधे गोविन्द, आशीष यादव, सन्तोष यादव, कुमार कमलेश, अशरफ, अंकित सिंह, वरुण कुमार, बालगोविंद सहित सैकड़ों अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियन्ता उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि कि अपने 18 सूत्रीय माँगो को लेकर संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में अनुपालन में शाखा ओबरा की तरफ़ से 8 सितंबर से 12 सितंबर तक प्रतिदिन 1 घण्टे का विरोध सभा आयोजित किया गया। इस क्रम में ओबरा शाखा द्वारा जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें पूर्व में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम भी किया गया है। सभी जनप्रतिनिधियो द्वारा संवर्ग की समस्या को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सहयोग अपील की है।