बिहार में चर्चा: आरसीपी सिंह की जगह ललन सिंह बन सकते हैं केंद्र में मंत्री
यूपी80 न्यूज, पटना/नई दिल्ली
बिहार Bihar में भाजपा BJP और जेडीयू JDU के बीच बढ़ती दूरियों को पाटने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi ने पहल की है। शुक्रवार को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू Draupadi Murmu के नामांकन के मौके पर पीएम मोदी ने ललन सिंह Lallan Singh को न केवल नाम लेकर बुलाया, बल्कि उन्हें अगली पंक्ति में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda के बगल वाली कुर्सी पर बिठाया। पीएम की इस पहल से ललन सिंह का भाव बढ़ गया है।
माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट विस्तार में आरसीपी सिंह RCP Singh की जगह ललन सिंह मंत्री बन सकते हैं अथवा दोनों चेहरों को समायोजित किया जा सकता है। बिहार से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
उधर, जेडीयू कोटे से मोदी कैबिनेट में शामिल इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह RCP Singh का राज्यसभा का कार्यकाल 7 जुलाई को पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar ने उन्हें दूसरी बार राज्य सभा भेजा नहीं। ऐसे में मंत्री बने रहने के लिए उनको छह माह के अंदर लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनना होगा। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। ऐसी स्थिति में आरसीपी सिंह को इस्तीफा देना पड़ सकता है। जेडीयू ने आरसीपी सिंह का पटना वाला आवास भी खाली करा लिया है। उधर, आरसीपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar का फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया है।
ऐसी स्थिति में चर्चा है कि आरसीपी सिंह RCP Singh की जगह ललन सिंह Lallan Singh को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar लेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘अग्निपथ योजना’ के बाद अब उच्च शिक्षा को लेकर जेडीयू-भाजपा आमने-सामने