अमन पटेल Aman Patel ने कहा- अखिलेश यादव Akhilesh Yadav जी, आपके कहने से मेरी मां मेरे साथ न्याय अवश्य करेंगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
डॉ.सोनेलाल पटेल Dr Sonelal Patel की पुत्रियों के बीच संपत्ति विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के बाद अब यह मामला सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के पास भी पहुंच गया है। डॉ.सोनेलाल पटेल की छोटी पुत्री अमन पटेल Aman Patel ने पत्र लिखकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगायी है। अमन पटेल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा है कि चूंकि आपने मेरी माता जी Krishna Patel को अपने राजनीतिक गठबंधन में रखा है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कहने पर मेरी मां मेरे साथ न्याय अवश्य करेंगी।
अमन पटेल ने पत्र में लिखा है कि सपा कार्यालय में मेरी माताजी कृष्णा पटेल ने मीडियाकर्मियों के सामने आरोप लगाया था कि सरकार दबाव बनाने की नीयत से उनके विभिन्न संस्थानों पर छापे डलवा रही है। अमन पटेल ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता स्वर्गीय डॉ.सोनेलाल पटेल द्वारा अपने जीवन काल में बनाई गए विभिन्न व्यावसायिक ट्रस्टों में से मेरी बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने धोखाधड़ी करते हुए मुझे हटा दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online डॉ.सोनेलाल पटेल ट्रस्ट में धांधली मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार निलंबित
अमन पटेल ने पत्र में लिखा है कि रिश्तेदारों के निरंतर प्रयास के बावजूद निराशा मिलने पर मैंने पुलिस को 22 दिसंबर 2021 को पत्र लिखकर धोखाधड़ी की जांच का अनुरोध किया और जांच में सच्चाई स्वत: उजागर हो गई।
अमन पटेल ने बहुत ही मार्मिक ढंग से लिखा है,
“आप इस प्रदेश की जनता की आशाओं के केंद्र हैं। अत: मुझे उम्मीद है कि आपके प्रयासों से मुझे भी मेरे स्वर्गीय पिता डॉ.सोनेलाल पटेल जी की बनाई हुई संपत्ति में उनकी अन्य पुत्रियों की तरह पुत्री का कानूनी अधिकार प्राप्त करने में न्याय जरूर मिलेगा।”
पढ़ते रहिए www.up80.online डॉ.सोनेलाल पटेल की बेटी अमन पटेल ने माता कृष्णा पटेल की सुरक्षा की मांग की