डॉ.राजाराम पटेल ने गेंहू की 480 से अधिक किस्मों का विकास किया
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
दुनिया की भूख मिटाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले काशी के लाल महान वैज्ञानिक डॉ.संजय राजाराम पटेल Dr Sanjay Rajaram Patel को भारत सरकार ने पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित करेगी। डॉ.राजाराम पटेल ने गेंहू की 480 से अधिक किस्मों का विकास किया। डॉ.राजाराम को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान Padma Bhushan Award से नवाजा जाएगा। पूरी दुनिया की हरित क्रांति में डॉ.संजय राजाराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इन्हें पद्म भूषण सम्मान दिए जाने की भारत सरकार से अपील की थी।

डॉ.संजय राजाराम को वर्ष 2014 में वर्ल्ड फूड प्राइज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 2001 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा विकसित गेंहू की किस्में दुनिया के 51 देशों में उगाई जा रही हैं, जिसकी वजह से दुनिया में गेंहू के उत्पादन में सलाना 20 करोड़ टन की बढ़ोतरी हो गई है।

वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के अपना दल एस के युवा नेता डॉ.सुनील पटेल कहते हैं कि विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.संजय राजाराम पटेल जी वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के रायपुर के रहने वाले थे। आपने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि में गोल्ड मेडल पाने के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान नई दिल्ली से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। तत्पश्चात आस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से प्लांट ब्रीडिंग से पीएचडी पूरी की। अमेरिका में आपने काफी समय कार्य किया। पिछले साल कोरोना काल में आपका निधन हो गया।

