महाराजगंज के छोटे किसान Farmer श्रीकांत के पुत्र डॉ.भागीरथी सिंह Dr Bhagirathi Singh का पीसीएस 2019 में चयन हुआ
यूपी80 न्यूज, महाराजगंज
पिताजी ने ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करके बेटे को पढ़ाया और बेटा ने खूब लगन से पढ़ाई कर आज अफसर बनकर पूरे महाराजगंज जनपद में पिता का नाम रौशन किया है। हम बात कर रहे हैं महाराजगंज के किसान पुत्र डॉ.भागीरथी सिंह Dr Bhagirathi Singh की। भागीरथी सिंह Bhagirathi Singh ने पीसीएस 2019 परीक्षा PCS 2019 exam पास की है और उनका चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है।
भागीरथी सिंह के पिता श्रीकांत एक छोटे किसान हैं। परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी। अपने पुत्रों को ऊंची तालीम दिलाने के लिए उन्होंने भट्ठा पर मजदूरी की और बेटे को पढ़ाया। आज उनकी मेहनत सफल हो गई। उनके बेटे डॉ.भागीरथी सिंह ने प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस 2019 पास की है और अब वह नायब तहसीलदार बनकर समाज की सेवा करेंगे। भागीरथी सिंह ने हाल ही में बिहार पीसीएस के एग्जाम में इंटरव्यू दिया है। अभी रिजल्ट नहीं आया है। वह सिविल सर्विस एग्जाम के लिए चार बार मेंस का एग्जाम दे चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीसीएस रिजल्ट 2019: दलित की बेटी पूनम गौतम ने महिला वर्ग में टॉप किया
भागीरथी सिंह का जन्म महाराजगंज के मिठौरा क्षेत्र स्थित चौक बाजार में हुआ है। इनके दो भाई अयोध्या और प्रयाग व्यवसाय करते हैं। भागीरथी ने प्राथमिक शिक्षा चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय से की है और इंटर दिग्विजय इंटर कॉलेज से की है। इन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास में पीएचडी की और नेट जेआरएफ पास हैं। पीएचडी के दौरान इन्होंने पांच साल शिक्षण का भी कार्य किया। दिल्ली विश्वविद्यालय में भी इन्होंने एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर नामित हुए हैं। आज इनकी सफलता से मिठौरा क्षेत्र सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर है।
डॉ. भागीरथी सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं भाइयों को देते हैं। भागीरथी कहते हैं कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। अब यूपीपीसीएस का पैटर्न आईएएस जैसा हो गया है। अत: मेरी सलाह है कि यूपीएससी के पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए। ऐसे में यूपीपीसीएस के लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। धैर्य बनाए रखें और सही दिशा में काम करते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया