मिर्जापुरवासियों में हर्ष की लहर, महिलाओं को मिलेगी प्रेरणा
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
विंध्य क्षेत्र की प्रसिद्ध कवियित्री डॉ.अनुराधा ओस को वाराणसी में रविवार को सेवक साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस पर सोनांचल क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है। साहित्य संघ, वाराणसी के 29वां वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह का रविवार को आयोजन किया गया था। वाराणसी के नहरपुरा स्थित श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज में डॉ.अनुराधा ओस को उत्कृष्ट कविता लेखन के लिए सेवक साहित्य श्री 2020 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साहित्यकारों व वक्ताओं ने अध्यात्म व अन्य विषयों पर अपनी ओजस्वी, सार गर्भित चेतना संस्फुरित, मधुर कण्ठों से गायी रचनाएं व आत्म संप्रेषण से तरंगित प्रस्तुतियां दे सबको आनंदित किया। केवी कॉलेज की डॉ.रेनु रानी सिंह व अन्य ने हर्ष जताया है। मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र के भभौरा गांव के सामाजिक व्यक्ति एवं पत्रकार राजेश पटेल ने डॉ.अनुराधा ओस को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणांचल की महिलाओं के लेखन क्षेत्र में आने से महिलाओं के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा और महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।