• About
  • Advertise
  • Contact
Sunday, June 15, 2025
UP80
  • होम
  • यूपी
  • बिहार
  • दिल्ली
  • राजनीति
  • देश
  • विदेश
  • अन्य राज्य
No Result
View All Result
  • होम
  • यूपी
  • बिहार
  • दिल्ली
  • राजनीति
  • देश
  • विदेश
  • अन्य राज्य
No Result
View All Result
UP80
No Result
View All Result
Home देश

सिर्फ भ्रम था आरक्षण ख़त्म करने और संविधान बदलने का मुद्दा या भाजपा सच में ऐसा करना चाहती थी?

up80.online by up80.online
July 3, 2024
in देश, बिहार, यूपी, राजनीति
0
संविधान दिवस

भारतीय संविधान

0
SHARES
Share on FacebookShare on TwitterLinkedinWhatsappTelegramEmail

अजय कुशवाहा, गोरखपुर

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के आने बाद न्यूज़ चैनलों, अख़बारों और मीडिया वेबसाइटों पर लेख और खबरें प्रकाशित- प्रचारित हुई कि विपक्षी दलों ने ‘आरक्षण और संविधान’ पर भ्रम फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण कर दिया है। ऐसी ख़बरें भाजपा नेताओं और उसके सहयोगी दलों के बयानों के हवाले से भी चली और मीडिया में बैठे भाजपा के कुछ शुभचिंतक पत्रकारों ने अपनी ओर से भी चलाई। 

‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारा लगाते- लगाते बड़ी मुश्किल से पूरा एनडीए कुनबा 293 सीटों तक ही पहुँच पाया। यानि 300 भी पार नहीं कर पाया। परिस्थिति ऐसी आ गई है कि बीजेपी की सत्ता अब टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार के सहारे बची हुई है। जो उसके लिए बहुत विश्वसनीय सहयोगी नहीं हैं।

राममंदिर निर्माण के बाद भी बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। खासकर यूपी में जिस तरह की पटखनी भाजपा ने खाई है वो यह दिखाता है कि जनता में सरकार के कामकाज और रवैये के प्रति कितनी नाराजगी थी।

दरअसल, आत्ममुग्ध भाजपा उसके नेताओं और समर्थकों ने इसकी कल्पना शायद सपने में भी नहीं की होगी कि अपने सबसे बड़े मुद्दे को जमीन पर उतारने, यानि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बावजूद भी जनता उनका ये हश्र कर देगी और भाजपा को अयोध्या में ही हरा देगी।

चुनाव में अपेक्षा के अनुसार परिणाम न आने के बाद बीजेपी इस वक्त मंथन कर रही है. मंथन में क्या निकल कर आ रहा है ये तो बीजेपी और उसके नेता ही जानें, लेकिन भाजपा के लोग बाहर यही बता रहे हैं कि विपक्षी दलों ने आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर भ्रम फैला दिया जिस कारण उसको इस चुनाव में नुकसान हो गया. मीडिया का एक बड़ा हिस्सा भी हमेशा की तरह भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए इसी बात को आगे बढ़ा रहा है।

लेकिन सच क्या है? आरक्षण खत्म होने और सविधान बदलने की बात क्यों फैली? यह सिर्फ विपक्ष द्वारा फैलाया गया भ्रम था या सचमुच बीजेपी ऐसा करना चाहती थी? इसका जवाब आपको भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की कार्यप्रणाली, उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बयानों से मिल जायेगा।
दरअसल, आरक्षण खत्म करने और संविधान को बदलने को लेकर बीजेपी और संघ के नेताओं के बयान कई बार सामने आ चुके हैं। उन्ही बयानों को आधार बनाकर विपक्ष ने इस बार जनता को आगाह करते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की और उसे इसका फायदा भी मिला।

आरक्षण खत्म करने के मामलों की बात करें तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती है, जिसमें आरक्षण के प्रावधानों का जमकर उल्लंघन हुआ. इस शिक्षक भर्ती में भाजपा सरकार का रवैया और उसकी आरक्षण विरोधी मानसिकता खुल कर सामने आई। इस भर्ती में पिछड़े वर्गों से उनका 27 प्रतिशत आरक्षण पाने का हक़ छीन लिया गया। ओबीसी और दलित वर्गों के अभ्यर्थियों ने न्याय पाने की आस में संघर्ष किया, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया। न्याय पाने के लिए पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह, आशीष पटेल, ओमप्रकाश राजभर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत कई नेताओं के कार्यालय और आवासों पर प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी आरक्षण की विसंगति को दूर करवाकर अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने में सफल नहीं हो पाया।

ख़बरें आईं कि वंचित वर्गों के नाराजगी को देखकर, चुनावी नुकसान हो जाने की आशंका के चलते लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की, लेकिन वहां भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और पिछड़े वर्ग के पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर यूपी सरकार से जवाब तलब किया, लेकिन नतीजा जस का तस ही रहा। यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के पीड़ित अभ्यर्थी अब भी सड़क से लेकर अदालतों तक न्याय पाने के लिए संघर्षरत हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को भाजपा ने भले ही हल्के में लिया हो, लेकिन सत्यता यह है कि इसी मामले ने भाजपा द्वारा ‘आरक्षण खत्म’ कर दिए जाने की बात को यूपी में सबसे ज्यादा बल दिया।
सिर्फ 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला ही नहीं, ओबीसी के नाम पर 2017 में सत्ता में वापसी करने वाली यूपी की सरकार ने तो जैसे ओबीसी आरक्षण को निपटाने का ठेका ही ले लिया है। उत्तर प्रदेश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रावधानों का उल्लंघन आम बात हो गई है. कई भर्तियों में ओबीसी की कट ऑफ सामान्य से ज्यादा कर देना, ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत से कम सीटों पर भर्ती विज्ञापन निकलना, संस्थानों की भर्तियों में नॉट फ़ाउंड सुटेबल यानि ‘योग्य उम्मीदवार’ नहीं मिल सका कह कर दलित- पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति से वंचित कर दिया जाना, फिर उनके के लिए आरक्षित पदों को अनारक्षित कर दिया जाना यूपी में आम बात है।

यूपी में सरकारी वकीलों, थानेदारों की नियुक्तियों, राज्य के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुलपतियों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों की नियुक्तियों में समय- समय पर जिस तरह का सवर्णवाद हुआ है उसे कौन नहीं जानता? जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और प्रभाव वाले अन्य प्रसाशनिक पदों पर नियुक्तियों में किसको तरजीह मिलती है सबको पता है। यह सोची समझी रणनीति के तहत हो रहा है या फिर भूल से यह तो सरकार में बैठे लोग ही जाने, लेकिन ऐसा होने से हमेशा नुकसान वंचित वर्गों का ही हुआ है।

अगर पिछड़ों को भागीदारी देनी है, सामाजिक न्याय देना है, उनका आरक्षण सुनिश्चित करना है तो ऐसे मामलों पर लगाम क्यों नहीं लग पाई? इतना सब होने के बाद ओबीसी का भाजपा और उसकी सरकार पर विश्वास भला कैसे बना रहे?

2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से जिस तरह केंद्र संस्थानों का अंधाधुंध निजीकरण हुआ है उससे भी दलितों- पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म होता जा रहा है. जिसका सीधा प्रभाव इन वर्गों के हितों पर पड़ रहा है। लेटरल एंट्री की व्यवस्था ने भी आरक्षण को ख़त्म ही किया है। लेटरल एंट्री पिछले दरवाजे से अपनी पसंद के लोगों को नौकरशाही में घुसाने का एक तरीका है। जिसमें आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। मोदी सरकार ही प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस योजना भी लाई जिसके तहत यूजीसी नेट या पीएचडी की डिग्री की कोई जरुरत नहीं थी। इसमें भी आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

यदि नीयत ठीक है, पिछड़े और वंचित वर्गों के हितों को सरकार सुनिश्चित करना चाहती है तो लेटरल एंट्री और निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण की व्यवस्था करने में सरकार को क्या दिक्कत है? ऐसा न करके भाजपा आरक्षण विरोधी होने का सबूत नहीं दे रही है क्या?
आपको 13 पॉइंट रोस्टर का मामला याद ही होगा, जिसमें विश्वविद्यालय की जगह विभाग को इकाई मानने की बात की गई थी। इसके अलावा यूजीसी की तरफ से ही आरक्षित पदों को अनारक्षित करने का प्रस्ताव भी दिया गया था. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देश बार- बार ओबीसी और दलितों के खिलाफ ही क्यों आ रहे हैं? यूजीसी में आखिर वंचित वर्गों के विरोधी लोग क्यों बैठे हैं? उन्हें किसने बैठाया है?

केंद्रीय विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों में किन जातियों के लोग कुलपति, प्रोफ़ेसर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर आदि नियुक्त हो रहे हैं? कितने कुलपति ओबीसी और दलित वर्गों से हैं इसकी पड़ताल कर लीजिये? पड़ताल कर लीजिये कि इन विश्वविद्यालयों में कितने प्रोफ्रेसर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पिछड़ी और दलित जातियों से हैं? असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थाई और अस्थाई नियुक्तियों को नॉट फाउंड सूटेबल ( योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका ) कहकर पिछड़ों- दलितों को नियुक्ति से क्यों वंचित कर दिया जा रहा है. इस तरह की नीतियों से किसको नुकसान हो रहा है?
पिछड़े और वंचित समुदायों को न्याय और भागीदारी देने, उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए, उसके हिस्से के खाली पड़े पदों को बैकलॉग से भरने की कोई व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने वाले विधेयक में ओबीसी कोटे व्यवस्था नहीं किये जाने से ओबीसी वर्गों की महिलाएं नाराज क्यों न हों?

जातिगत जनगणना का विरोध करना भी भाजपा को भारी पड़ा है. पिछड़े और वंचित वर्गों के लोगों के मन में ये सवाल है कि जातिगत जनगणना से बीजेपी को आखिर दिक्कत क्यों है? बिना गिनती किये विभिन्न जातियों और समुदायों के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनायें कैसे बनाई जाएंगी? अगर जातियों की गिनती हो जाती है, उसके आंकड़े सार्वजानिक हो जातें हैं तो उससे बीजेपी का क्या नुकसान हो जायेगा? किसकी पोल खुल जाएगी? संख्या के अनुपात में भागीदारी की मांग से बीजेपी को क्यों दिक्कत हो रही है?

वंचित वर्गों के हित- अहित से जुड़े ये मामले भले ही किसी को बिना महत्त्व के मामलें लगते हों, भले ही उसपर मीडिया में डिबेट्स आयोजित न की जाती हो, लेकिन जिसका हित प्रभावित होगा, जिसके साथ अन्याय होगा वह अपनी नाराजगी समय आने पर दिखायेगा ही।

इसी तरह संविधान बदल देने की बात भी भाजपा के अन्दर से ही उभरी है. 2017 में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने संविधान को बदलने की बात की. बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद बने भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे गोगोई ने संविधान के मूल ढांचे पर ही सवाल उठा दिया.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रहे बिबेक देबराय ने अगस्त 2023 में एक लेख लिखा था कि अब ‘धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, समानता, न्याय और बंधुत्व जैसे शब्दों का कोई मतलब नहीं है. संविधान औपनिवेशिक विरासत है. इसलिए इसे हटाकर नया संविधान लिखा जाना चाहिए.’
मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने संविधान को लेकर कहा कि ‘जब हमारे देश का संविधान बना था, तभी से उसमे धीरे- धीरे परिस्थितियों के अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है. परिवर्तन प्रकृति की निशानी भी होती है. इसमें कोई खराब बात नहीं है. उस समय की परिस्थितियां कुछ और थी और आज की परिस्थितियों कुछ और है.’ अरुण गोविल ने आगे कहा था कि ‘संविधान एक व्यक्ति की मर्जी से नहीं बदल सकता. अरुण गोविल ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि जो 400 पार का नारा दिया गया है, मोदी जी ऐसी ही कोई भी बात नहीं कहते. उसके पीछे कुछ ना कुछ अर्थ अवश्य होता है.’
अब इसका क्या अर्थ निकाला जाये?
राजस्थान से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने भी अपने बयानों में कहा कि संविधान में बदलाव तभी हो सकता है जब 400 से ज्यादा सीटें आए. अयोध्या से सांसद रहे लल्लू सिंह ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी ही बात कही. इसके आलावा भाजपा के छोटे -मोटे नेताओं की बात तो छोड़ ही दीजिये जो आए दिन संविधान बदलने का ख्वाब देखते हुए बयानबाजी करते रहते हैं. अब जनता इन बातों का क्या अर्थ निकालती?
ऐसे बयान देने वाले अपने नेताओं पर बीजेपी ने कोई कारवाई की हो, किसी को बाहर का रास्ता दिखाया हो तो बताइये?

भाजपा और उससे जुड़े संघ के नेता आरक्षण को ख़त्म करने, उसकी समीक्षा करने और उसका आधार बदल कर आर्थिक कर देने की बात लगातार उठाते रहते हैं. भाजपा और उसकी सवर्ण तुष्टिकरण की नीतियों के समर्थक-प्रचारक तमाम ताथाकथित संतों-महंतों, बाबाओं और कथावाचकों ने भी आरक्षण को ख़त्म करने और उसका आधार आर्थिक करने, हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात लगातार उठाई है. देश को संविधान की बजाय मनुस्मृति से चलाये जाने की उनकी मंशा भी जगजाहिर ही है. इन तथाकथित संतों-महंतों, बाबाओं को, समता का सिद्धांत, आरक्षण की व्यवस्था और भारत की धर्मनिरपेक्षता हजम नहीं होती है। लेकिन क्या भाजपा ने ऐसे लोगों से कोई दूरी बनाई? अपनी तरफ से कोई स्पष्टीकरण दिया?
संविधान और आरक्षण के खिलाफ कुतर्क करने, संविधान के उपबंधों को सार्वजनिक मंच से चुनौती देने, संविधान बदलने और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की जगह हिन्दू राष्ट्र बनाने का आह्वान करने वाले तथाकथित संतों, महंतों, बाबाओं और कथावाचकों के मंचों पर जाकर भाजपा के लोग उनका महिमामंडन करते हैं कि नहीं? उनको समाज के लिए आदर्श बताकर उनके यहाँ नतमस्तक रहते हैं कि नहीं?

फिर पिछड़ों और दलितों के मन में आरक्षण के ख़त्म हो जाने और संविधान को बदल दिए जाने की शंकाएं क्यों न उत्पन्न हों?

संविधान के उपबंधों और आरक्षण के खिलाफ जहर उगलने वाले ये तथाकथित संत -महंत और कथावाचक भाजपा के मंचों पर भी मिलते हैं, निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह प्रचार भी करते हैं. जीत पर खुश होते हैं और हार पर छटपटाते भी हैं.. ! क्यों छटपटाते हैं? क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ऐसा हुआ भी. तमाम संस्थाएं कमजोर कर दी गईं. धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की जगह हिंदुत्व के मूल्यों को बढ़ावा मिला और उसे ही थोपा जाने लगा.
फिर भ्रम फैलाने की बात कहां है? चलिए अगर मान भी लेते हैं कि भाजपा के नेता संविधान बदलने नहीं बल्कि संविधान के संशोधन की बात कर रहे थे तो संविधान के संशोधन की बात चुनावी भाषणों में क्यों की जा रही थी? संविधान संशोधन चुनावी मुद्दा है क्या? यह आखिर किसको खुश करने के लिए किया जा रहा था? संविधान संशोधन तो जरूरत के हिसाब से होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है उसका चुनावी भाषणों में क्या काम?

दरअसल बीजेपी की यह कोशिश अपने उन समर्थक वर्गों को खुश करने की थी जिन्हें समानता के सिद्धांत से चिढ़ है! आरक्षण की व्यवस्था से चिढ़ है! और असमानता वाली उस व्यवस्था की चाह जहां वर्ण और जाति के आधार कुछ लोगों को वर्चस्व और विशेषाधिकार मिलता है.

एक तरफ ऐसी स्थिति और दूसरी तरफ विपक्षी दलों कांग्रेस- सपा आदि का सामाजिक न्याय और भागीदारी दिलाने का वादा, जातिगत जनगणना कराने का वादा, पीडीए का नारा और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट वितरण. ये सब भारी पड़ना ही था।

लोकसभा 2024 के चुनावी परिणाम ने बता दिया है कि आरक्षण को ख़त्म करने और संविधान को बदलने की मंशा रखकर चुनाव नहीं जीते जा सकते। चुनाव परिणाम ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ‘निर्णायक’ दलित- पिछड़े ही हैं. दलितों- पिछड़ों की उपेक्षा उनके हितों की अनदेखी किसी को भी भारी पड़ सकती है.

– अजय कुमार कुशवाहा – लेखक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (तत्कालीन) में उत्तर प्रदेश के संयोजक रह चुके हैं.

अजय कुशवाहा
अजय कुमार कुशवाहा, सामाजिक चिंतक

 

Previous Post

हाथरस में सत्संग के दौरान बड़ा हादसा, 100 से अधिक की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Next Post

सावधान: मनरेगा कार्यों की ड्रोन तकनीक से होगी निगरानी

up80.online

up80.online

Related Posts

plantation
अन्य राज्य

सगाई समारोह में सामाजिक चेतना का संदेश

June 15, 2025
मर्यादपुर
यूपी

कमजोरों की आवाज़ बने कमालुद्दीन उस्मानी सम्मानित

June 14, 2025
हज
यूपी

हज यात्रियों की पहली वापसी उड़ान पहुंची लखनऊ

June 14, 2025
Next Post
Drone

सावधान: मनरेगा कार्यों की ड्रोन तकनीक से होगी निगरानी

BJP

लोकतंत्र सेनानियों के आश्रितों को रोडवेज बस में यात्रा फ्री: दयाशंकर सिंह

Lalji Verma

15 गोल्ड मेडल पाने वाली केजीएमयू की छात्रा भी ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ की शिकार हुई!

Recommended

मर्यादपुर

कमजोरों की आवाज़ बने कमालुद्दीन उस्मानी सम्मानित

11 hours ago
राजीव जायसवाल

राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हुए अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

4 days ago
पल्लवी पटेल

पंचायत चुनाव: 30 विधानसभा क्षेत्रों में फोकस हुईं पल्लवी पटेल

5 days ago
रालोद

विमान हादसा पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव ने जताया शोक

1 day ago

Categories

  • अखिलेश यादव
  • अन्य राज्य
  • तेजस्वी यादव
  • दिल्ली
  • देश
  • बड़ी खबर
  • बिहार
  • यूपी
  • यूपी विधानसभा चुनाव
  • राजद
  • राजनीति
  • विदेश
  • सपा

Topics

Akhilesh Yadav Anupriya Patel Apna Dal (S) Azamgarh Ballia Belthra Road bihar bjp BSP Congress death farmers Mirzapur Samajwadi Party Sonbhadra Uttar Pradesh Varanasi yogi govt अखिलेश यादव अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ओबीसी कांग्रेस किसान किसान आंदोलन केशव प्रसाद मौर्य कोरोना नीतीश कुमार पंचायत चुनाव बलिया बसपा बिहार बीजेपी बेल्थरा रोड भाजपा मायावती मिर्जापुर योगी सरकार वाराणसी सपा समाजवादी पार्टी सीएम योगी सोनभद्र

Highlights

शादीशुदा बेटियों को मिलेगा पैतृक जमीन में हिस्सा?

प्रतापगढ़: मजदूरी मांगने पर मजदूर धर्मराज पटेल की हत्या

सपा के साथ मिलकर किसका का तेल निकलेंगे पियरका चचा के ‘कटप्पा’?

मोदी सरकार कराएगी ‘जाति’ जनगणना, कैबिनेट की लगी मुहर

हेमंत पटेल हत्याकांड: पिता को न्याय का इंतजार और नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी

हेमंत पटेल हत्याकांड: पटेल समाज की एकजुटता के सामने झुकी सरकार

Trending

plantation
अन्य राज्य

सगाई समारोह में सामाजिक चेतना का संदेश

by up80.online
June 15, 2025
0

बलिराम सिंह, लखनऊ आओ ये संकल्प उठाए, पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं। स्वयं भी जाग्रत हो,...

मर्यादपुर

कमजोरों की आवाज़ बने कमालुद्दीन उस्मानी सम्मानित

June 14, 2025
हज

हज यात्रियों की पहली वापसी उड़ान पहुंची लखनऊ

June 14, 2025
रालोद

विमान हादसा पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव ने जताया शोक

June 13, 2025
राजीव जायसवाल

राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हुए अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

June 10, 2025

About Us

लोकतांत्रिक देश में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। मीडिया का मुख्य कार्य जनसरोकार से जुड़ी खबरों को आम जनता तक पहुंचाना है, ताकि आम जनता उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। इसके अलावा सरकार की किसी भी योजना का आम जनता को कितना लाभ मिल रहा है, उसके जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं का निराकरण कैसे करते हैं। लोकतंत्रिक देश में जनप्रतिनिधि अपनी जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं। ये सभी जानकारी आपको www.up80.online पर मिलेंगी।

Follow us on social media:

Trending

सगाई समारोह में सामाजिक चेतना का संदेश

कमजोरों की आवाज़ बने कमालुद्दीन उस्मानी सम्मानित

हज यात्रियों की पहली वापसी उड़ान पहुंची लखनऊ

विमान हादसा पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव ने जताया शोक

राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हुए अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पंचायत चुनाव: 30 विधानसभा क्षेत्रों में फोकस हुईं पल्लवी पटेल

Others Links

  • Contact
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • About
  • Advertise
  • Contact

Copyright © 2019 up80.online

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • राजनीति
  • विदेश
  • बिहार
  • यूपी
  • वीडियो
  • दिल्ली

Copyright © 2019 up80.online

error: Content is protected !!