कानपुर सड़क दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारी ढोने पर रोक लगा चुकी है योगी सरकार
आशुतोष मिश्रा, फतेहपुर
कानपुर में हुए भयावह सड़क हादसा के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद लोग बेपरवाह बने हुए हैं। त्यौहारी सीजन में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली और डाला से लगातार यात्रा कर रहे हैं। जनपद के किशनपुर कस्बे के श्री फाल्गुन गिरी मंदिर परिसर में पूजा याचना के लिए एक गांव के श्रद्धालु भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आए, जिनमें महिलाओं-बच्चों समेत बुजुर्ग लोग भी शामिल थे, जबकि शासन द्वारा कानपुर हादसा के बाद नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें मालवाहक वाहनों में केवल कृषि कार्य ढुलाई का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
अमूमन लोग मुंडन संस्कार, छेदन संस्कार में सवारी हेतु ट्रैक्टर ट्राली का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इन वाहनों में भारी संख्या में लोगों को भर कर संबंधित धार्मिक स्थल अथवा नदी के किनारे घाट पर ले जाया जाता है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उधर, असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकी गांव से जगेश्वरधाम मुंडन करवाने के लिए भी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन द्वारा भले ही मालवाहक वाहनों पर लोगों को बैठने के लिए मनाही की गई है, लेकिन अभी भी अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर संजीदा नहीं हैं।