उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, पूछा- प्रदेश में डेंगू से बचाव के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली/लखनऊ
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में डेंगू कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में डेंगू Dengue पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। बुधवार को दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिला के सरिता विहार थाने के एसएचओ रजनीश शर्मा SHO Rajnish Sharma की डेंगू की वजह से मौत हो गई। वह बीते कुछ दिन से रोहिणी के अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज एक बहादुर जवान को महकमे ने खो दिया।
उधर, उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश की योगी सरकार से पूछा है कि डेंगू से बचाव और बुखार पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और क्या उठाए जाने हैं?
नई दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ रजनीश शर्मा डेंगू की वजह से 26 अक्टूबर से रोहिणी स्थित अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिल्ली पुलिस में वह साल 1997 में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। अपनी सर्विस में किए गए बढिया काम की वजह से उन्हें साल 2013 में असाधारण कार्य पुरस्कार भी दिया गया था। इस साल 18 मई को ही उन्होंने सरिता विहार थाने में बतौर एसएचओ कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ थे। दिल्ली पुलिस में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। आज सुबह सब इंस्पेक्टर संजीव ने ही पुलिस महकमे को अपने भाई इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा की मौत की सूचना दी थी।
