सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
संतोष साहनी, सोनभद्र
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के साढ़ चार साल पूरा होने के अवसर पर सोनभद्र का दौरा के दौरान प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी के काफिले को सपा कार्यकर्ताओं ने रोक कर ज्ञापन देने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने सपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के काफिला के सामने महंगाई, बेरोजगारी व कोविड काल में बच्चों के फीस माफी की मांग को लेकर नारेबाजी की। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव का आरोप है कि प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी जिले में आते हैं और दौरा करके चले जाते हैं। लेकिन उनके द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया जाता और न ही अन्य ऐसे जगहों का निरीक्षण किया जाता है जिससे जनता त्रस्त है। यहां तक कि कोविड काल के दौरान बच्चों का फीस माफ नहीं किया गया और उनका शोषण किया जा रहा है।