यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्री जीतन राम माझी से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर बुनकर समुदाय के लोगों के आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए बलिया में ’इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना किये जाने का अनुरोध किया।
दानिश आजाद अंसारी ने केंद्रीय मंत्री माझी को अवगत कराया कि बलिया एवं उससे लगे मऊ, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर एवं अम्बेडकर नगर में बुनकर समाज के लोग अधिक संख्या में निवास करते हैं। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त समुदाय के लोग पुराने समय से ही वस्त्र उद्योग से जुड़े हुए हैं। श्री अंसारी ने केन्द्रीय मंत्री श्री माझी से बुनकर समुदाय के लोगों के आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए बलिया में ’इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना किये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बुनकर समुदाय एवं अन्य वंचित समुदायों के विकास के लिए बहुत सी योजनायें संचालित कर रहा है। इन जनपदों के बुनकर समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में ’इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य होगा।
बलिया में ’इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना से बलिया एवं आसपास के जनपद के लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया होगी: दानिश आजाद अंसारी
दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बलिया में ’इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स’ की स्थापना से बलिया एवं आसपास के जनपद के लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि समाज के प्रत्येक वर्ग का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति की जाए। इस दिशा में भी यह कदम महत्वपूर्ण होगा। केन्द्रीय मंत्री ने श्री अंसारी को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर इण्डस्ट्रियल क्लस्टर्स स्थापित करने पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: विधायक जी से कार्यकर्ताओं ने मुंह मोड़ा, प्रतिद्वंदी को बनाया मुख्य अतिथि
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे देवा शरीफ, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट