छात्र नेताओं ने अंधेरी पुल के तत्काल शुरू करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, ओबरा/ सोनभद्र
नगर पंचायत के बढ़े हुए क्षेत्र भलुआ टोला स्थित जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत करायी जाए। छात्र नेता नदीम अहमद ने गुरुवार को अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में यह मांग की। नदीम अहमद ने कहा कि इन सड़कों के जर्जर होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इन सड़कों की तत्काल मरम्मत के अलावा भलुआ टोला में वार्ड 14 में प्राइमरी स्कूल, तामा देवी, सुरेंद्र गुप्ता के गली में, हनुमान मंदिर, मुन्ना कुरेश, मनसूद कुरेशी के गली में समुचित लाइट की व्यवस्था की जाए। ताकि बरसात के मौसम में आदमी सुरक्षित रहें और जानवरों से बचा जा सके।
छात्र नेता शुभम पटेल ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा अंधेरी पुल को बनवाया गया था। लेकिन रेलवे की लापरवाही की वजह से एक साल से पुल बंद है। जिसकी वजह से 15 हजार मजदूर, किसान और आम आदमी का यहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है। अत: इस रास्ते को पुन: चालू कराया जाए। इस मौके पर महफूज खान, मुकेश, खुर्शीद अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।