पीसीएस अधिकारी बनने से पहले दीपशिखा सिंह गाजीपुर पीजी कॉलेज में अध्यापन का कार्य करती थीं
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
मऊ Mau जनपद के रतनपुरा की बेटी दीपशिखा सिंह Deepshikha Singh बलिया Ballia जनपद के बिल्थरारोड क्षेत्र की पहली महिला एसडीएम SDM बनी हैं। दीपशिखा सिंह मऊ जनपद के रतरनपुरा क्षेत्र के भुड़सुरी ग्राम पंचायत की रहने वाली हैं। पीसीएस में चयन होने से पहले दीपशिखा सिंह पीजी कॉलेज गाजीपुर में भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दीपशिखा सिंह का 56वां रैंक था। इनके पिता ओमप्रकाश सिंह स्नातकोत्तर विद्यालय बस्ती में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। दीपशिखा सिंह की प्राथमिक शिक्षा बस्ती में एवं उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है।
