यूपी 80 न्यूज़,लखनऊ
पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्य सभा सांसद बनने के बाद विधान परिषद की रिक्त सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। अब सवाल यह है कि इस सीट के लिए भाजपा की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा, दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan या कोई और। गुरुवार को दारा सिंह चौहान के केंद्रीय गृह मंत्री के अमित शाह Amit Shah से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है। अब देखना है कि दारा सिंह चौहान की लॉटरी निकलती है या मंत्री मंडल विस्तार की तरह MLC के लिए भी उन्हें फिलहाल इंतज़ार करना पड़ेगा!
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा के 13 सितम्बर को त्यागपत्र दिये जाने के कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए उप निर्वाचन कराये जाने हेतु तिथि घोषित कर दी गई है। श्री रिणवा ने बताया कि 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। 18 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 22 जनवरी को नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को मतदान पूर्वान्ह 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक होगा तथा मतगणना 29 जनवरी सायं 05 बजे से प्रारम्भ होगी। 01 फरवरी, के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कराने की तिथि नियत की गयी है।