यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा भी टल सकती है, एनडीए एग्जाम पर प्रतिकूल असर पड़ा था
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में कोरोना Covid19 के बढ़ते मामलों की वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी UPPSC) ने दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ये दोनों परीक्षाएं मई में प्रस्तावित थीं।
यूपीपीएससी UPPSC ने प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधनाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा- 2019 की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 23 मई को प्रस्तावित थी। इसके अलावा आयोग की सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 भी स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 30 मई को प्रस्तावित थी। इसके तहत 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना: यूपी में अब सप्ताह में 3 दिन होगा लॉकडाउन
पीसीएस 2021 का परीक्षा भी टल सकता है:
कोरोना का प्रतिकूल असर यूपी पीसीएस 2021 पर भी पड़ सकता है। पीसीएस 2021 का एग्जाम 13 जून को प्रस्तावित है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित एग्जाम के लिए लगभग 7 लाख आवेदन आए हैं।
एनडीए एग्जाम पर प्रतिकूल असर पड़ा था:
बता दें कि पिछले महीने 18 अप्रैल को आयोजित एनडीए NDA के एग्जाम पर कोरोना का प्रतिकूल असर पड़ा था। कोरोना की वजह से प्रदेश के प्रमुख शहरों में लागू नाईट कफ्र्यू व लॉकडाउन की वजह से प्रयागराज में 55.5 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दी थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online सेवानिवृति से एक दिन पहले आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन