डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन ने भारत सरकार को आगाह किया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में पर्यटन व धार्मिक यात्राओं से कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा घातक हो सकती है। धार्मिक यात्राएं कोरोना का संक्रमण बढ़ाने में सुपर स्प्रेडर की भूमिका निभा सकती हैं। देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह चेतावनी दी है। आईएमए ने इस बाबत भारत सरकार को पत्र लिखकर आगाह किया है। अत: कम से कम तीन महीने तक ऐसी यात्राओं से बचना चाहिए। आईएमए की इस चेतावनी को देखते हुए माना जा रहा है कि इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लग सकती है।

आईएमए ने पीएम नरेंद्र मोदी व सभी संबंधित राज्य सरकारों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा के आवश्यक उपायों को लगातार जारी रखना चाहिए। आईएमए ने यह भी सुझाव दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में पर्यटन स्थलों, तीर्थ स्थलों एवं धार्मिक यात्राओं से बचना चाहिए।
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जेए जयलाल ने कहा है कि डॉक्टर अभी कोरोना की दूसरी लहर से निपटकर तुरंत बाहर निकले हैं। लेकिन देश के कई हिस्सों में लोग बचाव के आवश्यक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और सामूहिक समारोहों में शामिल हो रहे हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉ.जयलाल ने कहा है कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का ठीक से पालन करें और ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे संक्रमण की संभावना ज्यादा हो। आईएम ने लोगों को घर के पास ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने की सलाह दी है।
आईएमए का मानना है कि वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह ज्ञात होता है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।