सीएम योगी CM Yogi के साथ संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबोले भी पहुंचे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi का आवास 5 कालीदास मार्ग पर स्थित है और उनके सहयोगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Dupty CM KP Maurya का आवास 7 कालीदास मार्ग पर है। अर्थात दोनों वीवीआईपी के आवास के मध्य महज एक आवास स्थित है। बावजूद इसके योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद 4 सालों में पहली बार अपने सहयोगी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Kehsav Prasad Maurya के आवास पर पहुंचे। मंगलवार को सीएम योगी CM Yogi उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे और उनके पुत्र एवं पुत्री को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, एवं क्षेत्र प्रचारक अनिल भी उपस्थित थें।
पढ़ते रहिए www.up80.online अति पिछड़ों व दलितों के सहारे पश्चिम को सहेजने में जुटी भाजपा
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि विवाह उपरांत मेरे पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद देने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनके आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के घर कोर कमिटी का लंच था। इसीलिए सीएम योगी भी यहां पहुंचे।
बता दें कि एक सप्ताह पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अभी 2022 के लिए यूपी के सीएम का चेहरा तय नहीं है। उन्होंने कहा था कि 2022 में केंद्रीय नेतृत्व सीएम का चेहरा तय करेगा।