पुत्र को देखकर भावुक हुईं 84 वर्षीय मां सावित्री देवी, दो साल पहले पिता के निधन पर भी गांव नहीं गए सीएम योगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM yogi Adityanath पांच साल बाद मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित अपने पैतृक गांव में मां सावित्री देवी Savitri Devi से मिलने पहुंचे। काफी समय बाद बेटे से मिलकर 84 वर्षीय मां सावित्री देवी काफी भावुक हो गईं।
बता दें कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी पहली बार अपने गांव यमकेश्वर गए हैं। इससे पहले 11 फरवरी 2017 को यमकेश्वर में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी ने अपने पैतृक घर में रात्रि विश्राम किया था। दो साल पहले पिता आनंद सिंह बिष्ट Anand Singh Bisht के निधन पर भी सीएम योगी अपने गांव नहीं गए। हालांकि इस दौरान सीएम योगी के परिजन उनसे मिलने लखनऊ आते रहे हैं।
10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सीएम योगी ने अपनी मां का आशीर्वाद लेने की बात कही थी। बुधवार को गांव में उनके छोटे भाई Brother महेंद्र बिष्ट Mahendra Bisht के बेटे का चूड़ाक्रम संस्कार है, जिसमें वह भी शामिल रहेंगे। मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके सभी रिश्तेदार भी पहुंचे हुए हैं।
माता-पिता व गुरु की वजह से यहां तक पहुंचा: योगी
सीएम योगी अपने निजी दौरे पर तीन दिनों के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं। इस दौरान वह रात्रि विश्राम अपने पैतृक घर पर करेंगे। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आने पर सीएम योगी ने यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत बिध्याणी में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान वह कुछ पल के लिए भावुक भी हो गए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि मैं 35 साल बाद अपने गुरुओं से मिल पा रहा हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।