नीतीश कुमार ने सभी से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। सीएम कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव अनुपम कुमार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

चिकित्सकों की सलाह पर नीतीश कुमार होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
उधर, बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 20938 हो गई है। सोमवार को बिहार में 4737 नए मामले पाए गए। इनमें से सर्वाधिक 2566 केस पटना में पाए गए।
