डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की घोषणा, अनुप्रिया पटेल ने जताया आभार
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
मिर्जापुर स्थित चुनार-राजगढ़ वाया सक्तेशगढ़ मार्ग अब ‘तू जमाना बदल’ के नायक यदुनाथ सिंह के नाम से जाना जाएगा। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मांग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मिर्जापुर दौरा के दौरान यह घोषणा की। अनुप्रिया पटेल ने इसके लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठाने वाले प्रखर समाजवादी नेता यदुनाथ सिंह चुनार से चार बार विधायक रहे। पिछले साल 31 मई की शाम यदुनाथ सिंह का निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने चुनार तिराहा दुर्गाजी मोड़ पर यदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की थी एवं यदुनाथ सिंह के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मांग की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: अनुप्रिया पटेल की पार्टी को मिली सोनभद्र व जौनपुर की सीट
अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और उन्होंने चुनार-राजगढ़ मार्ग वाया सक्तेशगढ़ मार्ग का यदुनाथ सिंह जी के नाम पर नामकरण किया। अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व यदुनाथ सिंह के जीवन संघर्षों पर आधारित पुस्तक ‘ तू जमाना बदल’ के लेखक राजेश पटेल ने भी डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल जी चुनार में राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्गा जी मोड़ तिराहे पर क्रांतिकारी नेता यदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने का प्रयास कर रही हैं।
अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे यदुनाथ सिंह:
जनता दल (अजीत सिंह) के प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ सिंह को पूर्वांचल का राजनारायण के नाम से भी जाना जाता है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र रहे यदुनाथ सिंह ने आजीवन गरीबों के अधिकार के लिए संघर्ष किया और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहें। चुनार से चार बार विधायक चुने गए।