छठ महापर्व पर घाट पर बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
संतोष सहनी, सोनभद्र
सूर्य उपासना का महापर्व छठ में उमड़ने वाले जनसैलाब के मद्देनजर गुरुवार को चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने सोन नदी घाट का निरीक्षण किया एवं सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं तथा हर छोटी-बड़ी कमियों पर नजर बना कर उसे यथाशीघ्र दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों को लगाया गया है, जो छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं। इसके साथ ही साफ-सफाई के निरीक्षण को लेकर कई नगर पंचायत कर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि घाट पर गंदगी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार छठ घाटों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिसमें कई आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान छठ घाट पर फैले कचरे, पुराने कपड़े समेत घास साफ करने का निर्देश दिया गया है।