वाराणसी निवासी चेतन पिछले चार सालों से आजमगढ़ जिलाधिकारी के गनर के तौर पर तैनात थे
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ जिलाधिकारी के गनर चेतन आनंद पटेल का 12 दिसंबर की रात्रि ब्रेन हैमरेज होने से अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक घनश्याम पटेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने भी चेतन आनंद पटेल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार चेतन आनंद पटेल का रविवार देर रात्रि ब्रेन हैमरेज होने की वजह से निधन हो गया। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया। चेतन आनंद पटेल वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के गोपपुर के निवासी थे। पिछले चार सालों से वह आजमगढ़ जिलाधिकारी के गनर के तौर पर कार्यरत थे।
