क्षमता से कई गुना ज्यादा मवेशी होने की वजह से कमजोर जानवर नहीं खा पा रहे हैं चारा
यूपी80 न्यूज, विजयीपुर/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के विजयीपुर क्षेत्र स्थित कालिंदी कान्हा गौशाला हरदासपुर गढ़ा में बदहाली का आलम है। गौशाला में क्षमता से कई गुना ज्यादा गौवंश होने और भूसा का स्टाक काफी कम होने की वजह से गौवंश पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आए दिन गौवंश मर रहे हैं।
विजयीपुर क्षेत्र की कालिंदी कान्हा गौशाला हरदासपुर मजरे गढ़ा में गोवंश रखने की क्षमता लगभग 120 है, जहां पर इस समय कई गुना ज्यादा गोवंश हैं। गौशाला में गोवंश के लिए भूसा भी पर्याप्त नहीं है।
छोटे और कमजोर जानवर नहीं खा पा रहे हैं चारा:
गौशाला में लगभग एक सैकड़ा जानवरों को खाने के लिए चरही की व्यवस्था है, लेकिन क्षमता से कई गुना मवेशियों की वजह से छोटे और कमजोर जानवर चारा नहीं खा पा रहे हैं, जिससे कमजोर जानवर और ज्यादा कमजोर हो रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार:
पशु चिकित्सक डॉ रमेश चंद्र का कहना है कि गोवंश की संख्या लगभग 5 गुना ज्यादा होने के कारण छोटे व कमजोर जानवर भूसा एवं चारा नहीं खा पा रहे हैं, जिसकी वजह से कमजोर जानवरों को दिक्कत हो रही है। कमजोर गौवंशों का इलाज किया जा रहा है पर असर नहीं हो रहा।