अनूप कुमार सिंह, बाराबंकी
शहर के निबलेट तिराहे के पास जामा मस्जिद के सामने लगभग 3 बीघा से अधिक बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में बाराबंकी से बीजेपी सांसद के बेहद करीबी व भाजपा नेता समेत चार लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने जमीन की खरीद करने पर किसी के साथ धोखाधड़ी हुई हो तो दस्तावेज पेश कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। सांसद के करीबी व बीजेपी नेता पर केस दर्ज होने के बाद राजनैतिक गालियारों व स्थानीय लोगों खलबली मच गई है।
जिले के भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के खासमखास बीजेपी नेता नवीन राठौर समेत 3 पर नगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। ये कार्यवाही शहर के बीचो-बीच स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीदने- बेचने और कब्ज़ा करने की कोशिश पर हुई है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के निर्देश पर वरिष्ठ लिपिक कुलदीप ने बीजेपी नेता व एक महिला समेत तीन नामजद व अज्ञात के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार,नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बेशकीमती भूमि सरकारी अभिलेखों में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नवाबगंज के नाम दर्ज है। लेडी डॉक्टर बंगले के नाम से पहचानी जानी वाली इस बेशकीमती ज़मीन पर नगर पालिका का एक कमरा भी बना हुआ है। उक्त ज़मीन पर कब्ज़ा करने व सार्वजनिक संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के इरादे से बीजेपी नेता द्वारा बिल्डर के साथ मिलकर फर्ज़ी दस्तावेज के आधार पर अनाधिकृत क्रय विक्रय किया जा रहा है। जमीन पर कब्जे की कोशिश पर पुलिस ने बुधवार रात बीजेपी नेता नवीन सिंह राठौर समेत तीन नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के मुताबिक ये जमीन वर्ष 1359 फसली की खतौनी से अब तक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नवाबगंज के नाम दर्ज चली आ रही है।
सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास में वरिष्ठ लिपिक कुलदीप की तहरीर पर नगर कोतवाली में सांसद उपेंद्र सिंह रावत के करीबी बीजेपी नेता व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक नवीन सिंह राठौर, सईदा आलम अशरफ, शाहे आलम और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी की धारा 419,420, 467, 468, 471 समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि आरोपियों से सरकारी जमीन खरीद कर ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने संपर्क किया है। उचित दस्तावेज पेश करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी। वही नवाबगंज तहसील के एसडीएम बिजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि लेडी डाक्टर के बंगले के नाम दर्ज सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से खरीदने और बेचने पर 3 लोगों को नामजद किया गया है। मुकदमें में अन्य अज्ञात भी शामिल है। सरकारी जमीन को बेचने या खरीद करने के नाम पर किसी से धोखाधड़ी हुई हो तो वो अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।