बसपा को यूपी में एक, पंजाब में एक और उत्तराखंड में दो सीटों से संतोष करना पड़ा, गोवा और मणिपुर में नहीं खुला खाता
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती Mayawati की पार्टी बहुजन समाज पार्टी BSP ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 68.64 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह धनराशि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस TMC , महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की एनसीपी NCP और सीपीआई CPI द्वारा पांच राज्यों में खुर्च किए गए कुल चुनावी खर्च से 9 करोड़ रुपए ज्यादा है। बसपा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए ब्यौरा में यह जानकारी दी गई है।

बसपा द्वारा यह धनराशि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में खर्च की गई । बता दें कि बसपा ने तीन महीने पहले हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन इस राष्ट्रीय पार्टी को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा पार्टी ने पंजाब और उत्तराखंड में भी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा था। लेकिन सफलता नहीं मिली। बसपा को पंजाब में मात्र एक और उत्तराखंड में दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि गोवा और मणिपुर में बसपा का खाता भी नहीं खुला।

टीएमसी ने 47.54 करोड़ खर्च किए:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 47.54 करोड़ रुपए खर्च किए। इसके अलावा सीपीआई ने इन पांच राज्यों में 1.30 करोड़ और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 10.54 करोड़ रुपए खर्च किए।